शुक्रवार को आजाद नगर चौराहा सुनसान था। गलियों में इक्का-दुक्का को छोड़ बाकी लोग घरों में ही थे। लोग मेडिकल टीम का भी सहयोग कर रहे थे। लोगों ने फूल देकर मेडिकल टीम का स्वागत किया। रहवासी फौजिया अलीम ने कहा कि आप लोग हमारी जान की हिफाजत करने आए हैं। हम लोग आपका पूरा सहयोग करेंगे। वहीं जिस घर में कोरोना पॉजिटिव निकला, उसके आसपास के लोगों से भी मेडिकल टीम ने पूछताछ की कि आप लोगों को सर्दी, खांसी, तेज बुखार जैसी कोई शिकायत तो नहीं। यदि ऐसी कोई शिकायत हो तो तुरंत बताएं। अफसार खान ने कहा- क्षेत्र के ज्यादातर लोग घरों में ही हैं। दूध लेने या बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलते हैं। मस्जिदों से भी एलान हो रहा है कि घरों में ही रहें। प्रशासन-मेडिकल टीम की मदद करें। शब-ए-बरात पर भी पूरे समय लोग घरों में ही रहे।
डॉक्टरों काे फूल देकर बोले रहवासी- आपको करते रहेंगे सहयोग
• Rajendra Sachdev